पुणे में हेटरो के रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल पर लगी रोक, हो रहा साइड इफेक्ट

Restriction on use of Hetero Remedisivir injection in Pune, side effects happening
पुणे में हेटरो के रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल पर लगी रोक, हो रहा साइड इफेक्ट
पुणे में हेटरो के रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल पर लगी रोक, हो रहा साइड इफेक्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे में हैदराबाद की हेटरो कंपनी के रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने यह जानकारी दी। शिंगणे ने कहा कि तीन अस्पतालों में हेटरो के रेमडेसिविर इजेक्शन के इस्तेमाल से कोरोना के मरीजों को ठंडी और बुखार हुआ था। इसके मद्देनजर हेटरो के रेमडेसिविर इजेक्शन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। इन अस्पतालों में नया रेमडेसिविर इजेक्शन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिंगणे ने कहा कि जब्त किए गए हेटरो के रेमडेसिविर इजेक्शन की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। शिंगणे ने कहा कि आवंटन की तुलना में केंद्र सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक 1 लाख 70 हजार रेमडेसिविर इजेक्शन कम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 मई से प्रति दिन 4 लाख 35 हजार रेमडेसिविर इजेक्शन से काम नहीं चलने वाला है।

राज्य को हर दिन 6 से 7 लाख रेमडेसिविर इजेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। शिंगणे ने कहा कि सरकार ने रेमडेसिविर इजेक्शन खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर जारी किया है लेकिन इसमें समय लगेगा। यदि किसी कंपनी ने टेंडर नहीं भरा होगा तो समय बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा नया टेंडर जारी करने पर विचार किया जाएगा। 

Created On :   30 April 2021 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story