जारी हुआ कक्षा पंाचवी और आठवीं की परीक्षा का परिणाम

Result of class 5th and 8th exams released
जारी हुआ कक्षा पंाचवी और आठवीं की परीक्षा का परिणाम
पन्ना जारी हुआ कक्षा पंाचवी और आठवीं की परीक्षा का परिणाम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अप्रैल माह में राज्य स्तर पर बोर्ड पैर्टन पर संपन्न कराई गई कक्षा ५वंीं व ८वीं परीक्षा परिणाम आज राज्य स्तर से पर जारी कर दिये गये। परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र की अधिकारिक बेवसाईट पर उपलब्ध है भोपाल में परीक्षा परिणामों की घोषण स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण असमी द्वारा घोषित किये गये। प्रदेश में कक्षा ५वीं की परीक्षा में सम्मलित छात्रों में से ९०.०१ प्रतिशत तथा कक्षा ८वीं की परीक्षा में ८२.३५ प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है वहीं पन्ना जिला का जो परीक्षा परिणाम सामने आया है उसकी जानकारी के अनुसार कक्षा ५वीं की परीक्षा में सम्मलित कुल परीक्षार्थियों में से ८८.२२ प्रतिशत तथा कक्षा ८वीं की परीक्षा में सम्मलित परीक्षार्थियों मे से ८२ प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है जिले के परीक्षा परिणामों को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बोर्ड पैर्टन पर आयोजित हुई कक्षा ५वीं की परीक्षा में जिले के शासकीय स्कूल में से अध्ययन करने वाले कुल १४२३८ परीक्षार्थी शामिल हुये। जिनमें से १२५६१ छात्रों को सफलता हासिल हुई है। परीक्षा में कुल १६१७ परीक्षार्थी उत्र्तीण नही हो सके है वहीं कक्षा ०८ की परीक्षा में जिले के शासकीय विद्यालयों मे से अध्ययनरत छात्रों में से १३०६२ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुये जिनमें १०७७९ परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये है। ८वी की परीक्षा में  २२८३ छात्र असफल हुये है। राज्य स्तर पर घोषित परिणामों की जानकारी के अनुसार पन्ना जिलें का स्थान कक्षा ५वीं प्रदेश में ३७वें नम्बर पर तथा कक्षा ८वीं में प्रदेश में ३४वें क्रम पर रहा है। 
सफल विद्यार्थियों की ०७ स्तर पर की गई ग्रेडिंग 
राज्य स्तर पर जारी की गये नतीजों में उत्र्तीण हुये  छात्रों की ०७ स्तर पर ग्रेडिंग करते हुये उन्हें ग्रेड प्रदान किया गया है जिसमें ८५ प्रतिशत से अधिक अंक पर ए प्लस ग्रेड, ७६ से ८५ प्रतिशत अंक पर ए ग्रेड,६५ से ७५ प्रतिशत अंक पर बी प्लस ग्रेड,५६से ६५ प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड,५१ से ५५ प्रतिशत अंक पर सी प्लस ग्रेड, ४६से ५० प्रतिशत पर सी ग्रेड,ओैर ३३ से ४५ प्रतिशत पर डी ग्रेड दिया गया है।


 

Created On :   14 May 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story