महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित, दोपहर एक बजे शुरु होते ही घंटे भर में क्रैश हुआ पोर्टल

Result of class X students, information available on this portal
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित, दोपहर एक बजे शुरु होते ही घंटे भर में क्रैश हुआ पोर्टल
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित, दोपहर एक बजे शुरु होते ही घंटे भर में क्रैश हुआ पोर्टल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया। कक्षा दसवीं का परिणाम दोपहर एक बजे ऑनलाइन अपलोड किया गया, लेकिन 2 बजे के करीब पोर्टल क्रैश हो गया था। जिससे कहीं-कहीं स्टूडेंट्स और शिक्षकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उधर रामदासपेठ स्थित सोमलवार हाई स्कूल में स्टूडेंट्स दोपहर तीन बजे आने वाले थे। जैसी ही पोर्टल में आई तकनीकी खराबी का पता लगा, स्टूडेंट्स नहीं आए। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण  कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति अपनाई गई। जिसके तहत एसएससी का परिणाम कक्षा 9वीं व 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया।

99.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

दसवीं की परीक्षा में रिकॉर्ड 99.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल 2021 की परीक्षा में पिछले साल मार्च 2020 की परीक्षा के मुकाबले 4.65 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। राज्य के सभी 9 विभागीय मंडल में से कोंकण विभाग का परिणाम सर्वाधिक 100 प्रतिशत है। जबकि सबसे कम नागपुर विभाग में 99.84 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं के नतीजें घोषित किए। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा परिणाम दोपहर एक बजे ऑनलाइन घोषित किया लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई। इस कारण विद्यार्थियों को कुछ समय तक परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने में सुविधा हुई।

कोरोना संकट के कारण विद्यार्थियों का इस साल लिखित परीक्षा के बजाय आंतरिक मूल्यांकन के आधार रिजल्ट तैयार किया गया है। इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए 15,75,806 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से स्कूलों की तरफ से महाराष्ट्र बोर्ड को 15,75,752 विद्यार्थियों के मूल्यांकन प्राप्त अंक प्राप्त हुए थे। इसमें से 15,74,994 विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है। इस साल छात्राएं 99.96 प्रतिशत उत्तीर्ण हुई हैं। जबकि छात्र 99.94 प्रतशित पास हुए हैं। छात्रों की तुलना में छात्राएं 0.02 प्रतिशत अधिक सफल हुई हैं। वहीं दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 97.84 है।

राज्य में कोंकण विभाग का सर्वाधिक 100 प्रतिशत और नागपुर विभाग का सबसे कम 99.84 प्रतिशत रिजल्ट है। जबकि औरंगाबाद विभाग का 99.96 प्रतिशत, मुंबई विभाग का 99.96 प्रतिशत, कोल्हापुर विभाग का 99.92 प्रतिशत, अमरावती विभाग का 99.98 प्रतिशत, नाशिक विभाग का 99.96 प्रतिशत, लातूर विभाग का 99.96 प्रतिशत कुल मिलाकर 99.95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। कक्षा दसवीं की परीक्षा में 6,48,683 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक हासिल किया है। 6,98, 885 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2,18,070 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 9,356 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए हैं। राज्य के 22 हजार 384 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत है।   

Created On :   15 July 2021 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story