बारहवीं के नतीजे होंगे घोषित, इस पोर्टल पर देख सकते हैं परिणाम

Results of 12 standard will be declare, It can be seen on this portal
बारहवीं के नतीजे होंगे घोषित, इस पोर्टल पर देख सकते हैं परिणाम
बारहवीं के नतीजे होंगे घोषित, इस पोर्टल पर देख सकते हैं परिणाम

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई बारहवीं की परीक्षा के नतीजे 28 मई, मंगलवार को दोपहर एक बजे से मंडल की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को दी गई। मंडल द्वारा राज्य के नौ विभागीय मंडलों में 21 फरवरी से 20 मार्च के दौरान बारहवीं की परीक्षा ली गई थी। नौ विभागों से कुल 14 लाख 91 हजार 306 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उनमें 8 लाख 42 हजार 919 छात्र, जबकि 6 लाख 48 हजार 151 छात्राएं हैं। नए पाठ्यक्रम के अनुसार ली गई यह पहली परीक्षा थी। इसलिए अधिकाधिक परीक्षार्थियों के सकारात्मक नतीजे आने की संभावना मंडल द्वारा जताई गई है। सीबीएसई के बारहवीं तथा दसवीं के नतीजे जल्द घोषित किए गए थे। इसलिए राज्य मंडल के नतीजे कब घोषित होंगे इसकी ओर ध्यान लगा हुआ था। 

यहां देख सकेंगे नतीजे

mahresult.nic.in
maharashtraeducation.com
mahahsscboard.maharashtra.gov.in 
 

Created On :   27 May 2019 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story