सतना: जैव-विविधता क्विज 2020 की जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना: जैव-विविधता क्विज 2020 की जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना वन्य-प्राणी सप्ताह के दौरान मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता क्विज-2020 की ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश के 52 जिलों के 4 हजार 352 विद्यालयों की टीमों के 13 हजार 176 छात्र-छात्राओं ने लेवल-1 (बहु-वैकल्पिक प्रश्न) में भाग लिया। म.प्र. राज्य जैव-विविधता बोर्ड के सदस्य-सचिव श्री जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक जिले की जिला-स्तरीय प्रतियोगिता के लेवल-1 की विजेता प्रथम 7 टीमों को लेवल-2 (मल्टी मीडिया) की प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया। इसमें कुल 364 टीमों के एक हजार 52 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। लेवल-2 मल्टी मीडिया क्विज परिणाम के आधार पर जिले की प्रथम तीन टीमों को जिला-स्तरीय क्विज विजेता घोषित किया गया। विजेताओं की सूची वेबसाइट पर श्री चौहान ने बताया कि जिला-स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य ऑनलाइन जैव-विविधता क्विज-2020 के जिलावार क्विज विजेताओं के नाम बोर्ड की वेबसाइट www.facebook.com पर उपलब्ध हैं। प्रथम विजेता टीम को 3 हजार, द्वितीय विजेता टीम को 2 हजार 100 और तृतीय विजेता टीम को डेढ़ हजार की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। राज्य-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 24 अक्टूबर को प्रतियोगिता के अगले चरण में 24 अक्टूबर को "अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन दिवस" के मौके पर राज्य-स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता ऑनलाइन क्विज-2020 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान पर आई टीम राज्य-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो सकेगी।

Created On :   8 Oct 2020 8:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story