- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कुछ घंटों में घोषित होंगे परिणाम,...
कुछ घंटों में घोषित होंगे परिणाम, पांच जिला परिषद चुनाव में 63 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के नागपुर, अकोला, वाशिम, धुलिया, नंदूरबार और पालघर जिला परिषद व उसके अंतर्गत आने वाली 44 पंचायत समितियों के चुनाव में प्राथमिक अनुमान के अनुसार औसतन 63 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को राज्य के 6 जिला परिषद और उसके तहत आने वाली पंचायत समितियों के चुनाव के लिए वोट डाले गए। बुधवार को जिला परिषद चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त यू. पी. एस. मदान ने बताया कि नागपुर जिप में 67 प्रतिशत, अकोला जिप में 63 प्रतिशत, वाशिम जिप में 57 प्रतिशत, धुलिया जिप में 65 प्रतिशत, नंदूरबार जिप में 65 प्रतिशत और पालघर जिप में 63 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पांच जिप व उसके अंतर्गत 36 पंचायत समितियों के चुनाव में 19 नवंबर और पालघर जिप व उसके तहत आने वाले 8 पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा 17 दिसंबर 2019 को की गई थी। राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठजोड़ वाली महाविकास आघाडी की सरकार बनने के बाद पहला चुनाव जिला परिषद का हुआ है। इसलिए चुनाव परिणाम की ओर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
जिला परिषद चुनाव में मतदान प्रतिशत
जिला परिषद मतदान प्रतिशत
नागपुर - 67
अकोला - 63
वाशिम -57
धुलिया - 65
नंदूरबार - 65
पालघर - 63
औसत - - 63
Created On :   7 Jan 2020 10:10 PM IST