सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के हड़ताल पर जाने का ऐलान

Retirement age issue - Announcement of government employees-officers to go on strike
सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के हड़ताल पर जाने का ऐलान
सेवानिवृत्त की आयु  मामला सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के हड़ताल पर जाने का ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 23 और 24 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल करने की चेतावनी दी है। बुधवार को राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को इस संबंध में पत्र लिखा है। राजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक तथा मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर सरकारी अधिकारियों की सेवानिवृत्त होने की आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल करने, साल 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार परिवहन और अन्य भत्ता लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल किया जाएगा। 
 
 

Created On :   9 Feb 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story