खुलासा:चरित्र संदेह पर युवक ने अधेड़ को उतारा था मौत के घाट

Revealed: On character suspicion, the young man had put the middle-aged to death
खुलासा:चरित्र संदेह पर युवक ने अधेड़ को उतारा था मौत के घाट
अंधी हत्या का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार खुलासा:चरित्र संदेह पर युवक ने अधेड़ को उतारा था मौत के घाट

डिजिटल डेस्क शहडोल। बुढ़ार पुलिस ने 15 अगस्त को हुई अंधी हत्या के मामले का पर्दाफाश कर लिया है। वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक मृतक का साथी ही निकला, जिसने अपने चरित्र पर शंका करने के कारण अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी थी। आशु उर्फ  आशीष लखेर निवासी लखेरन टोला बुढ़ार ने 15 अगस्त को थाने में सूचना दी थी कि उसके पिता नंदकिशोर लखेर उर्फ  नंदू 57 साल को सेटिंग टोला रेलवे पटरी के पास अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दिया है। जिस पर भारतीय दंड विधान के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। हत्या के इस मामले में आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो दर्जन संदेहियों से पूछताछ के अलावा मृतक के घर से लेकर शहर के अनेक स्थानों के 24 से अधिक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक नंदू का साथी मुन्ना उर्फ खुर्शीद अहमद 35 वर्ष पिता रफीक अहमद निवासी लखेरन टोला इसके साथ अक्सर शराब पीता था। घटना वाले दिन को 10-11 बजे मोटरसाइकिल में साथ में सेटिंग मोहल्ला तरफ जाते हुए देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया।
घटना वाले दिन भी दोनों में हुआ था विवाद
आरोपी मुन्ना उर्फ  ख़ुर्शीद अहमद को अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार कर लिया। बताया कि मृतक उस पर अपनी बहू को लेकर अनावश्यक रूप से शक करता और गाली गलौज करता था। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर आरोपी ने छूरा और पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दिया।  आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त छूरा और खून से सने कपड़े जब्त किया गया। इस अंधे कत्ल का खुलासा करने में निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में एसआई उपेंद्र तिवारी, सउनि हरि किशोर, वेद प्रकाश तिवारी, रामेश्वर पांडे, आरक्षक जय चतुर्वेदी वमयंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Created On :   19 Aug 2021 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story