- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा नेता वाघ पर पीड़ित युवती ने...
भाजपा नेता वाघ पर पीड़ित युवती ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के शिवसेना के उपनेता तथा राज्य के न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) रघुनाथ कुचीक के खिलाफ दुष्कर्म व जबरन गर्भपात का इल्जाम लगाने वाली पीड़ित युवती ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को पीड़ित युवती ने पुलिस में बयान दर्ज कराने के बाद चित्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पीड़ित युवती ने कहा कि चित्रा ने मुझ पर दबाव डाल कर रघुनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर किया था।
शिकायकर्ता लड़की ने कहा कि मुझे 24 फरवरी को मीडिया के सामने बयान नहीं देना था। लेकिन चित्रा ने मुझे जबरदस्ती मीडिया के सामने प्रस्तुत कर रघुनाथ के खिलाफ बयान दिलाया था।
मैं हर जांच के लिए तैयार
इसके जवाब में चित्रा ने कहा कि पीड़ित युवती की ओर से मुझ पर लगाए गए आरोपों की राज्य सरकार जांच कराए। मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं। इस जांच में सच्चाई सामने जा जाएगी। जबकि शिवसेना नेता तथा विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे ने भाजपा नेता चित्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए पीड़िता के मामले का इस्तेमाल किया। पीड़ित युवती द्वारा पूर्व में दिए गए बयान और नए बयान में विरोधाभास है। लेकिन इस बारे में अदालत उचित फैसला करेगी।
इससे पहले बीते 24 फरवरी को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने पीड़ित युवती को मीडिया के सामने पेश किया था। उस दौरान वाघ ने दावा किया था कि शिवसेना नेता रघुनाथ ने पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात किया है। पीड़ित युवती ने भी रघुनाथ और उनके सहयोगियों के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोप लगाया था।
Created On :   12 April 2022 9:58 PM IST