बुलढाणा की सिंचाई परियोजनाओं के लिए संशोधित प्रशासनिक मंजूरी

Revised administrative approval for irrigation projects of Buldhana
बुलढाणा की सिंचाई परियोजनाओं के लिए संशोधित प्रशासनिक मंजूरी
संशोधित प्रशासनिक मंजूरी बुलढाणा की सिंचाई परियोजनाओं के लिए संशोधित प्रशासनिक मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बुलढाणा के अरकचेरी और आलेवाडी बृहत लघु सिंचाई परियोजना को संशोधित प्रशासनिक मंजूरी राज्य मंत्रिमंडल ने दी है। इससे लगभग 1918 हेक्टेयर जमीन क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बुलढाणा के संग्रामपुर तहसील में सोनाला गांव के पास अरकचेरी सिंचाई परियोजना है। इस परियोजना के लिए 277 करोड़ 85 लाख रुपए की पहली संशोधित प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। यह परियोजना पूरा होने से 8 गांवों की 1168 हेक्टेयर क्षेत्र की जमीन सिंचित हो सकेगी। जबकि संग्रामपुर तहसील के आलेवाडी गांव में भी सिंचाई परियोजना का काम शुरू है। इसके लिए 205.61 करोड़ रुपए की पहली संशोधित प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है। इस परियोजना का काम पूरा होने से 4 गांवों के 750 हेक्टेयर क्षेत्र की जमीन सिंचित हो सकेगी। 

Created On :   20 Oct 2022 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story