मुख्य तीन हमलावरों में फरार शमीम अहमद पर 2 लाख रुपए का ईनाम घोषित

Reward of Rs 2 lakh has been announced on the absconding Shamim Ahmed
मुख्य तीन हमलावरों में फरार शमीम अहमद पर 2 लाख रुपए का ईनाम घोषित
कोल्हे हत्याकांड मुख्य तीन हमलावरों में फरार शमीम अहमद पर 2 लाख रुपए का ईनाम घोषित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड  के मुख्य तीन हमलावरों में शामिल फरार शमीम अहमद पर एनआईए ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।  मामले को लेकर  एनआईए ने पिछले कुछ दिनों से अमरावती शहर में डेरा डाले हुए हैं। अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, शमीम अहमद फरार रहने से एनआईए ने उस पर ईनाम घोषित किया है।   

आरोपियों ने अलग जेल में रखने की मांग की 

जानकारी मिली है कि मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में रखा गया था लेकिन आरोपी जेल में अपना रौब बनाना चाहते थे। 12 नंबर बैरक में मौजूद कुछ आरोपियों ने मिलकर शाहरुख और साथी की जमकर धुलाई की थी। इसके बाद एनआईए ने फिर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्हें भी ऑर्थर रोड के जेल में रखा गया है लेकिन आरोपी अब खुद को उस जेल में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। आरोपियों ने अदालत में आवेदन किया है कि उन्हें दूसरे जेल में रखा जाए। 
 

Created On :   13 Sept 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story