संक्रमण का खतरा - राशन दुकान संचालकों ने बंद किया वितरण

Risk of infection - ration shop operators stop distribution
संक्रमण का खतरा - राशन दुकान संचालकों ने बंद किया वितरण
संक्रमण का खतरा - राशन दुकान संचालकों ने बंद किया वितरण

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। हर उपभोक्ता का बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लेना पड़ रहा है। ऐसे में राशन दुकान संचालकों ने संक्रमण का खतरा बढऩे के डर से राशन वितरण बंद कर दिया है।
शासन के निर्देश पर गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले पात्रता पर्ची प्राप्त उपभोक्ताओं को पांच किलो चावल अतिरिक्त आवंटन के तहत दिया जा रहा है। अब अतिरिक्त आवंटन का राशन लेने के लिए बड़ी संख्या में राशन लेने दुकानों में पहुंचे। दिन भर तो सेल्समेन की आईडी से मशीन चलती रही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन बंटता रहा, परंतु चार बजे भोपाल से सिस्टम अपडेट होने के बाद बायोमीट्रिक मशीन पर हितग्राहियों का अंगूठा लेना अनिवार्य हो गया। इस पर सेल्समेनों ने कोरोना संक्रमण का खतरा जताते हुए राशन वितरण बंद कर दिया। इस मामले में सहायक आपूर्ति अधिकारी एनएल धारू का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना हो रही है। आज सभी दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा है। कल किसी नई व्यवस्था के तहत दुकानें खुल जाएगी। हमारा पूरा प्रयास है कि गरीब लोगों को शासन द्वारा तय खाद्यान्न मिले।
 

Created On :   22 April 2020 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story