- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नदी-नाले उफान पर, अनेक रास्ते बंद
नदी-नाले उफान पर, अनेक रास्ते बंद
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिलों में शनिवार की रात से मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। बारिश के अनेक बांधों के गेट खाले दिए गए हैं, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। अनेक रास्तों से यातायात ठप है। गड़चिरोली की मुलचेरा तहसील की दीना नदी सीमा रेखा से बाहर होने के कारण आस-पास के नाले भी उफान पर हैं। अनेक स्थानों का यातायात ठप है। वहीं बाढ़ का पानी खेतों में घुसने के कारण किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है। चंद्रपुर शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्र में जोरदार बारिश के कारण शहर से बहने वाली इरई तथा झरपट नदी उफान पर है। वहीं बारिश से माजरी में एक घर ढह गया है, जिसमें एक बालिका घायल हो गई। वर्धा जिले के कई मध्यम व बड़े प्रकल्प शत प्रतिशत भर गये हैं। इसमें से दो प्रकल्पों में से पानी छोड़ा जा रहा है। गोंदिया जिला सहित सभी तहसीलों में मूसलाधार बारिश शुरू हैै। इस दौरान सिरपुरबांध, पुजारीटोला डैम और कालीसराड डैम के गेट खोले गये हैं। भंडारा के गोसीखुर्द बांध के सभी 33 गेट खोल दिए गए हैंं।
Created On :   14 Aug 2022 10:46 PM IST