रिया ने ईडी अधिकारियों से कहा- यूरोप में होटल की तस्वीर देखकर बिगड़ी सुशांत की तबीयत

Riya told ED officials - Sushants health deteriorated after seeing a picture of a hotel in Europe
रिया ने ईडी अधिकारियों से कहा- यूरोप में होटल की तस्वीर देखकर बिगड़ी सुशांत की तबीयत
रिया ने ईडी अधिकारियों से कहा- यूरोप में होटल की तस्वीर देखकर बिगड़ी सुशांत की तबीयत

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने दावा किया है कि पिछले साल यूरोप टूर के दौरान एक पेंटिंग देखकर सुशांत की तबीयत खराब हुई जो आखिर तक नहीं सुधरी। रिया ने अधिकारियों को बताया कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में वे सुशांत और अपने भाई शोविक के साथ यूरोप सैर करने गईं थीं। इसी दौरान वे इटली के फ्लोरेंस शहर में स्थित 600 साल पुराने एक होटल में ठहरे थे। रिया और शोविक एक कमरे में थे जबकि सुशांत के लिए दूसरा कमरा लिया गया था। सुशांत के कमरे में स्पेनिश चित्रकार फ्रांसिस्को गोया की एक तस्वीर लगी थी जिसमें ग्रीक देवता सैटर्न अपने बेटे को खाता हुआ दिखाया गया था।

रिया के मुताबिक जब वह दूसरे दिन सुशांत के कमरे में गई तो वह परेशान दिख रहा था और अपने हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर जाप कर रहा था। वह रातभर नहीं ठीक से सो नही पाया। उसने बताया कि उसकी मां और दूसरी अजीब चीजें सपने में दिखी थी। सुशांत ने जल्द होटल छोड़ने की बात कही, इसलिए अगले दिन सभी ऑस्ट्रिया चले गए। सुशांत की तबियत ठीक नहीं हुई तो दौरा 5 दिनों इन खत्म कर सभी मुंबई आ गए। इसके बाद सुशांत को रिहैब में ले जाना था लेकिन वह नहीं आया। रिया के मुताबिक यूरोप के दौरे के बाद दोनों के बीच विवाद होना शुरू हो गया।  

 

Created On :   12 Aug 2020 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story