- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आमने-सामने भिड़ंत : बेकाबू ट्रक की...
आमने-सामने भिड़ंत : बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से 4 की मौत, सात जख्मी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के विक्रमगढ़ में दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात जख्मी हो गए। हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग सड़क किनारे खड़े बसों का इंतजार कर रहे थे। दोनों ट्रकों के ड्राइवर भी हादसे में जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मृतकों की पहचान सचिन खंजोडे, अनिल खारपडे, जयंत रावते के रुप में हुई है, जबकि एक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। पुलिस के मुताबिक एक ट्रक में रिफ्रेजरेटर लदे हुए थे और वह गुजरात के वापी जा रहा था जबकि सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में सीमेंट की ईंटे लदी हुईं थी और ट्रक भिवंडी जा रहा था। दराडे-पलावपाडा मार्ग पर दोनों ट्रक आमने सामने से टकरा गए जिससे ट्रक से चालकों का नियंत्रण खो गया। बेकाबू ट्रक ने घर वापस लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे 9 मजदूरों को कुचल दिया जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सुरेंद्र चौहान और मोहम्मद अहमद नाम के दोनों ट्रक ड्राइवर भी जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए विक्रमगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैरइरादतन हत्या के आरोप में ड्राइवरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   22 March 2021 9:54 PM IST