गड़चिरोली में दर्दनाक सड़क हादसा- एक की मौत, प्रदेशभर के 13 हजार 59 लोग साल 2018 में गंवा चुके जान

Road accident in gadchiroli- one dead, 13059 are lost life during 2018 in state
गड़चिरोली में दर्दनाक सड़क हादसा- एक की मौत, प्रदेशभर के 13 हजार 59 लोग साल 2018 में गंवा चुके जान
गड़चिरोली में दर्दनाक सड़क हादसा- एक की मौत, प्रदेशभर के 13 हजार 59 लोग साल 2018 में गंवा चुके जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गड़चिरोली के धनोरा में धान पिसाई के लिए आ रहा वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार बुरी तरह घायल हुए हैं। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना सोमवार दोपहर 1 बजे के दौरान वडगांव मोड़ पर घटी। मृतक का नाम नथ्थु डुडराम पदा उम्र 25 साल बताई जा रही है, जो छत्तीसगढ़ के मोरचुल गांव का रहने वाला है। 

साल 2018 में सड़क हादसों में 13 हजार 59 लोगों की मौत

वहीं देखा जाए तो प्रदेश में साल 2018 में लगभग 30 हजार हुए सड़क हादसों में 13 हजार 59 लोगों की मौत हो गई। इसमें से 11 हजार मौत यानी 80 प्रतिशत मृत्यु मानवी गलतियों के कारण होने की बात सामने आई है। राज्य में वाहनों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख हो गई है। जिसमें से दोपहिया वाहनों की संख्या अधिक है। प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष दिवाकर रावते ने यह जानकारी दी। राज्य में 4 से 10 फरवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा। सोमवार को रावते ने यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में अभियान का शुभारंभ किया। रावते ने कहा कि राज्य में साल 2016 में 12 हजार 935, 2017 में 12 हजार 511 और साल 2018 में 13 हजार 59 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। रावते ने कहा कि सड़क हादसे और उससे मनुष्यबल की हानि बहुत गंभीर बात है। इसको रोकने के लिए सभी को सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन नियमों का सख्ती से पालना करना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से मोटर साइकिल चालकों को हेल्मेट का इस्तेमाल करना जरूरी है। रावते ने कहा कि मुंबई - पुणे एक्सप्रेस वे पर तेज गति से वाहन चलने के कारण हादसे ज्यादा होते हैं। 

हादसे में 25 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों की संख्या अधिक 

परिवहन आयुक्त शेखर चन्ने ने कहा कि राज्य में 3 करोड़ 41 लाख लाइसेंस धारक वाहन चालक हैं। राज्य में सड़क हादसों का प्रमाण 0.36 प्रतिशत कम हुआ है लेकिन हादसों के कारण मौत का प्रमाण 4 प्रतिशत बढ़ा है। पैदल यात्री, साइकिल सवार और मोटरसाइकिल हादसों का प्रमाण 66 प्रतिशत है। जबकि सड़क हादसे में 25 से 45 आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का प्रमाण अधिक है। चन्ने ने कहा कि राज्य में 1 हजार 324 ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया है। इसको हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। 

 

Created On :   4 Feb 2019 9:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story