जिला मुख्यालय से लगी आदिवासी बस्ती में नहीं बनी सडक़

Road not built in tribal settlement adjoining district headquarters
जिला मुख्यालय से लगी आदिवासी बस्ती में नहीं बनी सडक़
पन्ना जिला मुख्यालय से लगी आदिवासी बस्ती में नहीं बनी सडक़

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार द्वारा भले ही गांव-गांव को सडक़ों से जोडऩे का ढिंढोरा पीट रही हो और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने का दावा किया जाता है पर आज भी अनगिनत गांव सडक़, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय पन्ना से लगी आदिवासी बस्ती ग्राम हीरापुर टपरियन में देखा जा रहा है। जहां आजादी के 75 सालों बाद भी सडक़ नहीं बन पाई। जिससे बारिश के दिनों में इस बस्ती के आदिवासियों का आवागमन मुश्किलों भरा होता है। किसी के गंभीर रूप से बीमार होने या महिला की डिलेवरी की स्थिति में एंबुलेंस पहुंचना भी मुश्किल होता है। यहां के लोग कहते हैं कि कई बार शासन-प्रशासन के समक्ष आवेदन सौंपने के बाद भी सडक़ निर्माण नहीं कराया गया। जिससे लोगों को परेशानी होती है और सर्वाधिक परेशानी बारिश के दिनों में होती है। 

Created On :   11 Jun 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story