चार स्थानो पर चोरी व लूटपाट, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

Robbery and looting at four places increased security concerns
चार स्थानो पर चोरी व लूटपाट, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
चार स्थानो पर चोरी व लूटपाट, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  शहर में चार स्थानों पर चोरी और लूट-पाट की घटनाएं हुई हैं। चोरों ने नकदी और कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। सदर, लकड़गंज, कलमना और हुडकेश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

 1 बालाभाऊपेठ स्थित वीएचबी कालोनी निवासी चंद्रकांत मोरकर (55) शनिवार की रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच में दोपहिया वाहन (क्र.एमएच 49 बीव्ही 3499) से चिखली उड़ानपुल से ईंट-भट्टा चौक की तरफ जा रहे थे। उड़ानपुल के नीचे आरटीओ ऑफिस के पास तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। चंद्रकांत कुछ समय पाता इसके पहले ही लुटेरों ने उसकी आखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और उसकी गाड़ी छीनकर भाग गए।  
2 मोहन नगर निवासी विजय चिन्नालाल त्रिपाठी (27) शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में दरवाजा खुला रखकर सोया था। इस दौरान किसी ने खुले दरवाजे से प्रवेश कर अलमारी से 30 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल कुल 81 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया है।

3 व्यंकटेश नगर निवासी विजय नंदनवार (53) शनिवार की रात मिनी मालवाहन क्र.एमएच 18 बीजी 8513 कच्छी विसा भनक मैदान में खड़ा किया था। किसी ने त्रिपाल काटकर मालवाहन से साड़ी के 6 गठ्ठे चुरा लिए। कीमत 1 लाख 72 हजार बताई जा रही है। 

4 श्रीनगर निवासी विष्णुपंत वलवटकर (63) दो दिन पहले परिवार के साथ लक्ष्मी नगर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। इस दौरान किसी ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया और 20 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया।  

Created On :   9 March 2020 7:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story