मंदिर की दानपेटियां लूटी, गार्ड पर भी हमला, पुलिस छानबीन शुरु

Robbery in Vajreshwari Devi temple of Mumbai, 5 dacoits attacked on Security guard
मंदिर की दानपेटियां लूटी, गार्ड पर भी हमला, पुलिस छानबीन शुरु
मंदिर की दानपेटियां लूटी, गार्ड पर भी हमला, पुलिस छानबीन शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के भिवंडी तालुका में स्थित वज्रेश्वरी देवी मंदिर में डकैती की वारदात सामने आई है। गुरूवार रात तीन बजे के करीब 5 डकैतों ने मंदिर में तैनात सुरक्षा रक्षक से मारपीट कर वहां रखी पांच दानपेटियां लूट ली। पुलिस के मुताबिक दानपेटियों से कुल 7 लाख 10 हजार रुपए लूटे गए हैं। गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी रात 3 बजकर 10 मिनट पर चेहरे पर कपड़ा बांधकर पहुंचे और मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षा रक्षक काथोड कोदे को हथियारों की नोक पर धमकाया और मारपीट कर उसके हाथ पांव बांध दिए। इसके बाद आरोपियों ने मंदिर के अंदर गर्भगृह में रखी तीन और बाहर रखीं दो दान पेटियां लूट ली और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 7.10 लाख रुपए लूटे हैं जबकि मंदिर व्यस्थापकों का दावा है कि कुछ दिनों पहले वज्रेश्वरी देवी की यात्रा हुई थी इसलिए दानपेटी में 10-12 लाख रुपए हो सकते हैं। पीएसआई परशुराम लोंढे ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। आला अधिकारियों ने वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके का मुआयना किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गईं हैं। 

सड़क हादसे में छह की मौत, दो जख्मी

महानगर से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर दो कार और एक दुपहिया वाहन की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि दो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए कासा स्थित उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई से गुजरात की ओर जा रही कारें सामने दुपहिया वाहन आने के बाद हादसे का शिकार हुईं। मृतकों की पहचान राकेश शाह, प्रतिभा शाह, बीजी जाधव, नवनाथ नवले, अशोक चव्हाण और दिलीप चंदने के रुप में हुई है। 
 

Created On :   10 May 2019 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story