मंगल कार्यालय की छत उड़ी, 50 घायल

Roof of Mangals office exploded, 50 injured
मंगल कार्यालय की छत उड़ी, 50 घायल
अमरावती मंगल कार्यालय की छत उड़ी, 50 घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले की दर्यापुर तहसील में दोपहर के समय अचानक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान  तहसील के मूर्तिजापुर मार्ग पर स्थित वैभव मंगलकार्यालय के दो सभागृह के टीन शेड उड़ने से वहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल 50 बाराती घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है।  टीन के शेड उड़कर बाहर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर गिरने से वाहनों सहित परिसर के 10 से अधिक मकानों का भी भारी नुकसान हुआ है।  साथ ही दर्यापुर कृषि उपज मंडी में भी मौजूद माल गिला हो गया और किसानों सहित व्यापारियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
 

Created On :   1 Jun 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story