रेल पटरी के पास बसे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी कर रही आरपीएफ, वंदे भारत ट्रेन से तीन बार टकरा चुके हैं मवेशी

RPF issuing notices to the sarpanches of villages situated near the railway track
रेल पटरी के पास बसे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी कर रही आरपीएफ, वंदे भारत ट्रेन से तीन बार टकरा चुके हैं मवेशी
कार्रवाई रेल पटरी के पास बसे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी कर रही आरपीएफ, वंदे भारत ट्रेन से तीन बार टकरा चुके हैं मवेशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंदे भारत ट्रेन के बार-बार मवेशियों से टकराने की घटनाओं के बाद अब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पटरी के पास बसें गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी कर रही है। नोटिस में सरपंचों को कहा गया है कि वे इस बात की व्यवस्था करें कि आवारा पशु पटरियों के पास न जाने पाएं। नोटिस में लापरवाही बरतने पर आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। वंदे भारत ट्रेन से पशुओं के टकराने की तीन घटनाएं हुईं हैं जिनमें ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई थी। हालांकि तीनों घटनाएं गुजरात में हुईं हैं, लेकिन आरपीएफ एहतियातन महाराष्ट्र में भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है। बता दें कि इसी साल 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक आरपीएफ मुंबई डिविजन ने दुर्घटनाओं को टालने के लिए पटरियों किनारे बसे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी किया है जिससे वे गांव के लोगों को समझा सकें कि वे अपने मवेशियों को रेल पटरी के आसपास न जाने दें। इसके अलावा आरपीएफ जिन जगहों पर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं वहां जाकर खुद भी लोगों को समझा भी रही है। संभावित जोखिम वाली जगहों पर अब तक 1023 जागरूकता अभियान चलाए गए हैं।
 

Created On :   4 Nov 2022 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story