- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला ट्रैक...
ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला ट्रैक पर फंसे वृद्ध को आरपीएफ स्टाफ ने निकाला -बची जान
डिजिटल डेस्क शहडोल । चलती ट्रेन में चाय लेकर चढऩे के प्रयास में सोमवार को शहडोल स्टेशन पर एक बुजुर्ग गिर गए। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के ड्यूटी स्टाफ ने तत्काल खींचकर उनको बाहर निकाला। हालांकि उनको ज्यादा चोंट नहीं आई थी और वे ट्रेन में बैठकर रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार उमरिया निवासी 69 वर्षीय लक्ष्मी शंकर उपाध्याय सोमवार को ट्रेन से पेंड्रा रोड जा रहे थे। चाय लेने के लिए वे शहडोल स्टेशन पर उतरे थे। इस बीच ट्रेन चलने लगी। जल्दी-जल्दी में ट्रेन में चढऩे समय उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। बताया जाता है कि उनके शरीर का आधा हिस्सा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक राजेश मिश्र ने प्लेटफ़ॉर्म में मौजूद अन्य यात्रियों के सहयोग से उनको खींचकर बाहर निकाल लिया। इससे उनको मामूली चोंट आई। अगर थोड़ी भी देर होती तो गंभीर हादसा हो सकता था। इस दौरान यात्रियों ने चेन पुल कर ट्रेन भी रुकवा दी
Created On :   24 Dec 2019 2:11 PM IST