कोरोना के खिलाफ जंग में अबतक मुख्यमंत्री सहायता निधि में 197 करोड़ रुपए की मदद 

Rs 197 Crore Assistance in Chief Ministers Assistance Fund
कोरोना के खिलाफ जंग में अबतक मुख्यमंत्री सहायता निधि में 197 करोड़ रुपए की मदद 
कोरोना के खिलाफ जंग में अबतक मुख्यमंत्री सहायता निधि में 197 करोड़ रुपए की मदद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस को रोकने में राज्य सरकार को मदद के लिए अब तक मुख्यमंत्री सहायता निधि में लगभग 197 करोड़ रुपए की राशि जमा हुई है। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री सहायता निधि में योगदान देने वालों के लिए प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता निधि में 83 विभिन्न दानवीरों ने 25- 25 लाख रुपए से अधिक राशि जमा करवाई है। जबकि पिछले दो दिनों में ग्राफाइट इंडिया, ज्योति लैब्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, जगन्नाथ शेट्टी फाउंडेशन और ब्लू क्रॉस लेबर ने एक-एक करोड़ रुपए की निधि दी है।

इसके अलावा छोटे बच्चों से लेकर विभिन्न संस्थाओं, संगठन, उद्योगपति, व्यापारी समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने स्तर से मदद के लिए निधि दी है। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि का स्वतंत्र बैंक खाता खोला है। मुख्यमंत्री ने इस बैंक खाते में दानवीर और संस्थाओं से योगदान देने का आह्वान किया था। मुख्यमंत्री की अपील के बाद काफी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 

 

Created On :   12 April 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story