17 मार्च तक पंजीयन करवा सकेंगे विद्यार्थी 

RTE: Students will be able to register till March 17
17 मार्च तक पंजीयन करवा सकेंगे विद्यार्थी 
आरटीई 17 मार्च तक पंजीयन करवा सकेंगे विद्यार्थी 

डिजिटल डेस्क, वर्धा. वंचित व दुर्बल घटकों के बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से 25 प्रतिशत जगह आरक्षित रखी जाती है। इस योजना के अमल के लिए स्कूलों का पंजीयन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से आरंभ हो गई है। छात्र आरटीई के तहत प्रवेश लेने के लिए 17 मार्च की रात 12 बजे तक पंजीयन कर सकेंगे। आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाने के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन करने से पूर्व स्कूलों का पंजीयन किया गया है। इसके तहत जिले की 111 स्कूलों का पंजीयन किया गया है। इसमें 1 हजार 111 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। 48 छात्रों को नर्सरी में व 1 हजार 63 विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत दुर्बल, वंचित घटकों के बालक स्वयंअर्थसहायित स्कूल, निजी गैरअनुदानित व निजी स्थायी अनुदानित स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश ले सकेंगे। एससी, एसटी, विमुक्त व घुमंतू जाति, ओबीसी व एसबीसी प्रवर्ग के छात्र, दिव्यांग, एचआईवी बाधित, अनाथ बालक व जिनके पालकों का कोरोना काल में निधन हो चुका है ऐसे बालक आरटीई के तहत प्रवेश ले सकेंगे। पंजीयन की प्रक्रिया होने के बाद वर्ष 2023-24 के प्रवेश हेतु एक ही चरण में लॉटरी निकाली जाएगी। एक स्कूल में प्रवेश हेतू चयनित छात्रों के साथ प्रतीक्षा सूची लगायी जाएगी। उसके बाद छात्रों के प्रवेश हेतू तारीख तय कर सूचना दी जाएगी।  इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा विभाग के संचालक शरद गोसावी ने आदेश जारी किए हैं।
 

Created On :   3 March 2023 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story