हंगामे से रुका भाषण, विपक्ष का आरोप - ट्विटर पर लीक हुआ बजट

Ruckus in House : opposition allegation budget leaked on Twitter
हंगामे से रुका भाषण, विपक्ष का आरोप - ट्विटर पर लीक हुआ बजट
हंगामे से रुका भाषण, विपक्ष का आरोप - ट्विटर पर लीक हुआ बजट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में अतिरिक्त बजट पेश करने के दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते वित्त राज्यमंत्री दीपक केसरकर को अपना बजट भाषण रोकना पड़ा। विपक्ष ने बजट पेश होने से पहले उसे सोशल मीडिया (ट्विटर) पर लीक होने का आरोप लगा जोरदार हंगामा किया। बजट भाषण रोके जाने की महाराष्ट्र विधानमंडल के इतिहास में यह पहली घटना है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित होने के चलते केसरकर के बजट भाषण में व्यवधान पड़ा। मंगलवार को विधान परिषद में केसरकर बजट पेश कर रहे थे उसी समय विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के ट्विटर हैंडल पर बजट लीक होने का आरोप लगाया। मुंडे ने कहा कि केसरकर बजट पेश कर रहे हैं लेकिन मुनगंटीवार के ट्विटर हैंडल पर बजट पहले ही लीक हो गया है। यह सदन का अपमान है। इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सदन के नेता व राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील को माफी मांगनी चाहिए। मुंडे के इस आरोप पर सत्ताधारी और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए। विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगति कर दी। 

सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी

सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने के बाद सदन के नेता पाटील सभापति पर नाराज हो गए। पाटील ने सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी दे दी। पाटील ने कहा कि सभापति आपको सदन स्थगति नहीं करना चाहिए था। आपकी छवि न केवल विधान परिषद में बल्कि समाज में बहुत बड़ी है। आपसे हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी। अब हमें विश्वास हो गया है कि सदन में आपसे न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए हम आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हैं। इस पर नाईक-निंबालकर ने कहा कि आप मेरे खिलाफ नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। मैंने विपक्ष के आरोपों की सत्यता को जांचने के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की थी। 

विपक्ष के आरोप गलत: फडणवीस

इस मसले को लेकर विधानसभा में भी विपक्षी सदस्य आक्रामक हो गए। उन्होंने बजट लीक किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वाक आउट किया। बाद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि बजट लीक नहीं हुआ है। वित्तमंत्री के बजट भाषण से पहले एक भी ट्विट नहीं हुआ है। वित्तमंत्री ने सदन में 2 बजे बजट भाषण शुरू किया जबकि बजट से जुड़ा पहला ट्विट 2 बजकर 16 मिनट पर हुआ। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि बदले दौर पर विपक्ष को नए डीजिटल माध्यम को स्वीकार करना चाहिए।

धनगर आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष का बहिष्कार 

विधान परिषद में वित्त राज्य मंत्री केसरकर के बजट पेश करने के दौरान धनगर आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया। 
 

Created On :   18 Jun 2019 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story