गरीबरथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को काफी देर रोका

Rumor of bomb in Garibrath Express, Amravati-Jabalpur Express late
गरीबरथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को काफी देर रोका
गरीबरथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को काफी देर रोका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार रात एक ट्रेन में बम की खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ से लेकर शहर पुलिस की नींद उड़ गई। सभी दलों के बीडीडीएस स्कॉड सहित करीब 60 अधिकारी व कर्मचारियों ने  स्टेशन पर आई ट्रेन की छानबीन की। गाड़ी के एक कोच से चार यात्रियों को उतारकर गहन पूछताछ भी की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की कोई संवेदनशील वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी थी। पूरी तरह से जांच-पड़ताल करने पर गाड़ी को रात 10.18 बजे रवाना किया गया। इससे अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को काफी देर तक आउटर पर रोके रखा था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात 8.15 बजे शहर पुलिस की कंट्रोल को एक फोन आया, जिसमें ट्रेन नंबर 12611 चेन्नई-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस में बम होने की जानकारी दी। सकते में आई शहर पुलिस ने तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को इसकी जानकारी दी। वहीं खुद भी अपना बीडीडीएस स्क्वॉड लेकर नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। हालांकि तब तक गाड़ी आई नहीं थी। बड़ी संख्या में पुलिस बंदोबस्त व श्वान पथक आदि को देख माहौल काफी तनावपूर्ण दिख रहा था। इस बीच गाड़ी स्टेशन पर 8.48 को पहुंची। जिसके बाद पूरी टीम ने गाड़ी की जांच पड़ताल की। इस बीच गाड़ी में एक बोरी भी मिली। लेकिन उसकी जांच करने पर उसमें किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला। सूत्रों की माने तो इस बीच जी-4 कोच से 4 संदिग्ध युवकों को भी उतारा गया। जिनके पास बड़े थैले में वायर आदि थे। उन्हें उतार स्टेशन मास्टर के कैबिन में लाया गया। जहां उनसे गहन पूछताछ की गई। बताया गया कि चारों युवक एक-दूसरे को नहीं पहचानते। हालांकि कोच के यात्रियों ने बताया कि सभी ने एक साथ खाना खाया था। ऐसे में पुलिस और भी ज्यादा गहनता से इनसे पूछताछ कर रही थी।

यात्री हुए परेशान

गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी रहने से पीछे से आने वाली अमरारवती-जबलपुर एक्सप्रेस को आउटर पर रोके रखा था। जिससे की यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि युवकों से काफी देर पूछताछ के बाद व गाड़ी की पूरी तरह से छानबीन करने पर भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जिसके बाद गाड़ी को 10.18 बजे रवाना किया गया। युवकों को भी उनकी जगह पर बैठाया गया, हालांकि पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी।

Created On :   1 Dec 2019 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story