गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या

ruthless murder of a young man in broad daylight with an ax in his neck
गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या
धरमपुर थाना क्षेत्र के भसूंड़ा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या


डिजिटल डेस्क पन्ना।   पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भसूंडा के निकट हरदुआपुरा में आज दोपहर दो लेागों के बीच हुई मामूली कहा सुनी के बीच एक अधेड़ द्वारा गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद से गांव में भय का वातावरण बना हुआ है। वहीं घटना के बाद से फरार हत्यारोपी की तलाश में थाना पुलिस की टीमें जगह जगह छापेमारी कर रहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ थाना क्षेत्र के विश्रामगंज निवासी 25 वर्षीय पप्पू पिता झल्लू क्वांदर आज 19 अगस्त की सुबह धरमपुर थाना क्षेत्र के भसूंडा गांव अपनी बहन के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था तथा दोपहर लगभग 12 बजे वह हरदुआपुरा के निकट स्थित पिलपिलाबरिया के पेड़ नीचे अकेला बैठा हुआ था। इसी बीच भसूंड़ा निवासी 50 वर्षीय दुर्गा पिता भग्गा क्वांदर भी वहां पहुंच गया तथा दोनो के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। तभी मौका पाकर दुर्गा ने गर्दन में कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर दिया, जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी आरोपी द्वारा उसके सिर तथा दोनो पैरो में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड कई वार किये गये, जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गये। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दुर्गा क्वांदर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। इस जघन्य हत्याकांड की सूचना पाते ही धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी द्वारा अपने पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा को अवगत कराते हुये उनके दिशा निर्देश पर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा ग्रामीणों व परिजनों से घटना के संबंध में पूछतांछ कर शव के पंचनामा उपरांत पीएम हेतु अजयगढ़ भिजवाया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भागे अधेड़ हत्य के आरोपी की धरपकड़ के लिये उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है जिनमें दो टीमें घने जंगल में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है वहीं पुलिस की तीसरी टीम ग्रामीणों की सुरक्षा के लिये गांव में ही तैनात है। थाना पुलिस द्वारा दिन दहाड़े हुई युवक की हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है जबकि ग्रामीण दबी जुबान में इसे प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या बता रहे है। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है किंतु समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बताया जा रहा है।

Created On :   19 Aug 2021 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story