- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बर्खास्त पुलिस अधिकारी वाझे ने...
बर्खास्त पुलिस अधिकारी वाझे ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री से की थी कई बार मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने चांदिवाल कमेटी के सामने कहा है कि मैं राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच कई बार उनके आधिकारिक आवास,कार्यालय व सहयाद्रि अतिथि गृह में मिला था। इसके अलावा मेरी उनके साथ बैठके भी हुई थी। देशमुख की वकील अनिता कैसटलिनों के सवालों का जवाब देते हुए वाझे ने कमेटी के सामने उपरोक्त बात कही है। जिरह के दौरान वाझे ने कमेटी के सामने कहा कि वे पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को 1996 से जानते थे। मैंने(वाझे) उनके साथ काम भी किया है। सिंह मेरे वरिष्ठ थे और मैं उनके अधिनस्थ था। उन्होंने कहा कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों थी जिन्होंने मुझे कानून के खिलाफ जाने के लिए मजबूर किया।
पिछली सुनवाई के दौरान वाझे ने कमेटी के सामने कहा था कि मुझे राज्य के पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने सेवा में वापस आने के लिए आवेदन करने के लिए कहा था। लेकिन इस बारे में मेरे पास कोई सबूत नहीं है। मेरी देशमुख के निजी सचिव को लेकर पैसे के संबंध में कभी कोई बात नहीं हुई थी। मैंने उनसे आधिकारिक कार्य को लेकर ही मिला हूं। मेरी देशमुख के सचिव से कोई मित्रता नहीं थी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए पूर्व न्यायमूर्ति के.यू.चांदिवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है।जिसके सामने वाझे को शुक्रवार को पेश किया गया।
Created On :   26 Nov 2021 9:23 PM IST