- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केतकी चितले का समर्थन करने वाले...
केतकी चितले का समर्थन करने वाले सदाभाऊ खोत ने लिया यूटर्न ले लिया
डि़जिटल डेस्क, मुंबई। रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष सदाभाऊ खोत ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वाली अभिनेत्री केतकी चितले का पहले समर्थन किया फिर राकांपा के कड़े विरोध को देखते हुए बाद में यूटर्न ले लिया। दैनिक भास्कर से बातचीत में पूर्व राज्य मंत्री खोत ने दावा करते हुए कहा कि मैंने केतकी के पोस्ट का समर्थन नहीं किया है। मीडिया ने मेरे बयान को गलत तरीके पेश किया है। दरअसल सोमवार को सुबह उस्मानाबाद में खोत ने कहा कि मुझे लगता है कि केतकी काफी मजबूत हैं। केतकी की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। क्योंकि उन्होंने अदालत में बिना किसी वकील की खुद ही अपना पक्ष रखा। खोत ने कहा कि केतकी ने पवार के खिलाफ लिखे पोस्ट को साझा किया था। लेकिन केतकी के पोस्ट के विरोध में राकांपा के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई टिप्पणी को भी देखा जाना चाहिए। खोत यह बयान देने के बाद दोपहर में सोलापुर के विश्रामगृह पहुंचे। जहां पर राकांपा के कार्यकर्ताओं ने खोत का जमकर विरोध किया। राकांपा के कार्यकर्ताओं ने केतकी का सभी दलों के नेताओं ने विरोध किया है। लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के बावजूद खोत केतकी का समर्थन कर रहे हैं। इसके बाद खोत ने कहा कि मैंने केतकी द्वारा साझा किए गए पोस्ट का समर्थन नहीं किया है। केतकी ने राकांपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्याही फेंकने के बावजूद अदालत में अपना पक्ष रखा था। मैंने इस संबंध में बयान दिया था।
Created On :   16 May 2022 9:44 PM IST