- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- साधु मॉब लिंचिंग मामला : गृहमंत्री...
साधु मॉब लिंचिंग मामला : गृहमंत्री ने किया पालघर घटनास्थल का दौरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गृहमंत्री अनिल देशमुख गुरुवार को पालघर जिले के गडचिंचले गांव पहुंचे जहां कुछ दिनों पहले भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की चोर समझकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी। देशमुख ने घटनास्थल का भी दौर किया और अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान देशमुख के साथ बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी थे।
इस दौरान देशमुख ने मीडिया से बातचीत नहीं कि और पत्रकारों को घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया। देशमुख सुबह 11 बजे के करीब कासा पुलिस स्टेशन की हद में स्थित गडचिंचले गांव में पहुचे। उन्होंने सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों और गांव वालों से इस मुद्दे पर बातचीत की। इस मौके पर सांसद राजेन्द्र गावित, जिला परिषद के सभापति काशीनाथ चौधरी, विक्रमगढ़ के विधायक सुनील भुसारा भी मौजूद थे। बात दें कि पालघर हिंसा मामले में पुलिस 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 9 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
Created On :   7 May 2020 9:49 PM IST