- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सागर संभाग के उपायुक्त आबकारी ने...
सागर संभाग के उपायुक्त आबकारी ने निर्वाचन के सम्बंध में बैठक ली
डिजिटल डेस्क,पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव 2022 में अवैध मदिरा की रोकथाम के सम्बंध में सागर संभाग के उपायुक्त आबकारी प्रमोद झा ने पन्ना और दमोह जिले के अधिकारियों की बैठक पन्ना जिले के मडला स्थित एक होटल में ली। इस बैठक में उपायुक्त ने आबकारी के अधिकारियों को मुखबिर तंत्र सक्रिय कर चुनावों में अवैध मदिरा के उपयोग सम्बन्धी जानकारी पता करने को कहा। साथ ही अन्य विभागों जैसे पुलिस, राजस्व और पंचायत आदि का सहयोग लेकर प्रभावी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। कार्यवाई में अवैध मदिरा के स्त्रोत का भी पता लगाकर उन पर भी कार्यवाई करने का सुझाव दिया। जिला स्तर पर एक दूरभाष नंबर जारी किया जाना चाहिए जिससे आम जनता भी अवैध मदिरा के उपयोग की सूचना दे सके। आम जनता सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी सूचना दे सकती है। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी जिला पन्ना भगवान सिंह परिहार, जिला आबकारी अधिकारी दमोह, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ श्रीमती हनी कृष्णा, आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पंचायत चुनाव के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी शराब दुकानें-
जिला आबकारी अधिकारी पन्ना भगवान सिंह परिहार ने उपायुक्त आबकारी सागर संभाग को जानकारी दी है कि पंचायत चुनावों के 48 घण्टे पूर्व न केवल पन्ना जिले की सीमा से 5 किमी दूरी पर स्थित शराब दुकानें बंद होगी बल्कि जिला आबकारी अधिकारी बाँदा उत्तर प्रदेश से समन्वय कर उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती 5 किमी वाली सभी शराब दुकानें भी बन्द रहेंगी।
Created On :   22 Jun 2022 7:18 PM IST