पैठण के संत ज्ञानेश्वर उद्यान का होगा कायापालट

Saint Dnyaneshwar garden of Paithan will be transformed
पैठण के संत ज्ञानेश्वर उद्यान का होगा कायापालट
पैठण के संत ज्ञानेश्वर उद्यान का होगा कायापालट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के पैठण स्थित संत ज्ञानेश्वर उद्यान का संपूर्ण कायापालट होगा। संत ज्ञानेश्वर उद्यान को अब विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विश्वस्तर के सलाहकार नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने संत ज्ञानेश्वर उद्यान के संबंध में वर्षा पर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत ज्ञानेश्वर उद्यान का पूरा कायापालट करके देश और विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लोगों से अभिनव सुझाव मंगाएं। इसके अलावा विश्वस्तर का सलाहकार नियुक्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैठण का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। औरंगाबाद में आने वाले पर्यटक पैठण में जाते हैं। पैठण में देश का बड़ा बांध जायकवाडी है। इसलिए संत ज्ञानेश्वर उद्यान की बदहाल स्थिति को दूर करके विश्वस्तरीय उद्यान बनाया जाए।  प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि जायकवाडी की तरह दूसरे बांधों के परिसर का विकास किया गया तो पर्यटक और अन्य उद्योग बढ़ सकते हैं। प्रदेश के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपान भुमरे ने कहा कि पैठण के इलाके में भरपूर पानी उपलब्ध है। इस परिसर का विकास होने से छोटे-बड़े उद्योग और परंपरागत व्यवसायों को मजबूती मिल सकेगी।  
 

Created On :   8 Dec 2020 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story