पंढरपुर की ओर रवाना हुई संत तुकाराम महाराज की पालकी

Saint Tukaram Maharajs palki yatra started towards Pandharpur
पंढरपुर की ओर रवाना हुई संत तुकाराम महाराज की पालकी
पंढरपुर की ओर रवाना हुई संत तुकाराम महाराज की पालकी

डिजिटल डेस्क, पुणे। जगदगुरू संत तुकाराम की पालकी सोमवार को देहू से पंढरपुर की ओर प्रस्थान हुई। इस मौके पर राज्य के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालु उपस्थित थे। संत तुकाराम के जयघोष से देहू गांव गूंज उठा। इस साल यह यात्रा हरियाली से खास होगी। क्योंकि देवस्थान हरितवारी उपक्रम के अंतर्गत पालकी मार्ग पर हजारों पौधें लगाए जा रहे हैं। सोमवार तड़के पांच बजे पालकी समारोह शुरू हुआ।

Created On :   24 Jun 2019 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story