- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पंढरपुर की ओर रवाना हुई संत तुकाराम...
पंढरपुर की ओर रवाना हुई संत तुकाराम महाराज की पालकी
डिजिटल डेस्क, पुणे। जगदगुरू संत तुकाराम की पालकी सोमवार को देहू से पंढरपुर की ओर प्रस्थान हुई। इस मौके पर राज्य के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालु उपस्थित थे। संत तुकाराम के जयघोष से देहू गांव गूंज उठा। इस साल यह यात्रा हरियाली से खास होगी। क्योंकि देवस्थान हरितवारी उपक्रम के अंतर्गत पालकी मार्ग पर हजारों पौधें लगाए जा रहे हैं। सोमवार तड़के पांच बजे पालकी समारोह शुरू हुआ।
मंदिर में महापूजा की गई। उसके बाद इनामदार वाड़े में संत तुकाराम महाराज की पादुकाओं का पूजन किया गया। जहां राज्यमंत्री संजय उर्फ बाला भेगड़े, सांसद श्रीरंग बारणे, पिंपरी चिंचवड़ शहर के महापौर राहुल जाधव उपस्थित थे। पारंपारिक वाद्यों की गूंज और संत ज्ञानेश्वर सहित तुकाराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। पालकी के साथ लाखों भक्त पंढरपुर तक पैदल जा रहे हैं।
Created On :   24 Jun 2019 9:33 PM IST