- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उचित मूल्य दुकान बीहर सरबरिया के...
उचित मूल्य दुकान बीहर सरबरिया के सेल्स मैन ने छात्रों को बांटी गई घटिया मूंग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की पोषण शक्ति बढाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मूंग वितरण योजना प्रारंभ की गई है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक छात्र पोष्टिक आहार का सेवन करके स्वस्थ एवं तंदुरस्त हो सके। उक्त योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रो को 10 किलो मूंग तथा कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्रों को 15 किलो मूंग प्रत्येक माह वितरण की जायेगी। योजना का शुभारंभ दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा बडे कार्यक्रम के माध्यम से किया गया था लेकिन योजना के प्रारंभिक दौर में ही फर्जीवाडा प्रांरभ हो गया है। इसी प्रकार का मामला अजयगढ तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीहर सरबरिया उचित मूल्य दुकान मजरा पन्ना चौकी का प्रकाश में आया है जहां पर छात्रों को सेल्समैन द्वारा सडी, गली, घुनी, कंकड युक्त मूंग दाल का वितरण किया जा रहा था। जिसको लेकर छात्रो के परिजनों द्वारा विरोध किया गया तथा उक्त मूंग लेने से इंकार किया गया। गौरतलब है कि इस प्रकार से शासन की पोषण योजना को स्थानीय कर्मचारियों द्वारा पलींता लगाया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा उक्त योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए महत्वपूर्ण योजना के तौर पर लिया गया था तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कहा गया था कि राशन वितरण में गडबडी करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी लेकिन पन्ना जिले में इन तमाम बातों का लगता है कोई असर नही पड रहा है। क्योकि इस जिले में प्रशासनिक व्यवस्था बेलगाम है। भ्रष्टाचारीयों के खिलाफ कार्यवाही नही हो रही है जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाए इसी प्रकार दम तोड रही है।
इनका कहना है
संबंधित मामला प्रकाश में लाया गया है एसडीएम से जांच कराकर संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   21 May 2022 4:30 PM IST