विवादों में उच्च शिक्षामंत्री की डिग्री, सामंत ने जिस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की उसे मान्यता नहीं 

Samant studied from that university did not recognize
विवादों में उच्च शिक्षामंत्री की डिग्री, सामंत ने जिस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की उसे मान्यता नहीं 
विवादों में उच्च शिक्षामंत्री की डिग्री, सामंत ने जिस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की उसे मान्यता नहीं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरकार बदल गई है लेकिन उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री की डिग्री से जुड़ा विवाद कायम है। राज्य के नए उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत की डिग्री विवादों के घेरे में है। सामंत ने पुणे के ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। पुणे के आरटीआई कार्यकर्ता अभिषेक हरिदास ने दावा किया है कि ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय के पास किसी प्रकार की सरकारी मान्यता नहीं है। इस विवाद पर सोमवार को सामंत ने सफाई दी है। रत्नागिरी में पत्रकारों से बातचीत में सामंत ने कहा कि मैंने ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय की डिग्री लेकर किसी को फंसाया नहीं है। मैंने चुनाव आयोग को नहीं फंसाया है। मैंने उस डिग्री से सरकारी घर नहीं खरीदा है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं किया है। मैंने ऑटोमोबाइल के प्रेक्टिकल की पढ़ाई के लिए ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। अगर मुझे पता होता कि मैं भविष्य में विधायक बनूंगा तो मैं ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय में दाखिला ही नहीं लेता। सामंत ने कहा कि अगर राज्य में बिना मान्यता के विश्वविद्यालय चल रहे होंगे तो उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री के नाते ऐसे विश्विद्यालयों का सर्वे कर सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद मैं इन विश्वविद्यालयों के बारे में फैसला लूंगा। 
तावडे की डिग्री पर राकांपा ने उठाए थे सवाल

इससे पहले पूर्व की भाजपा सरकार में प्रदेश के पूर्व उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे की डिग्री पर काफी सवाल उठे थे। उस वक्त विपक्षी दल राकांपा ने तावडे की डिग्री फर्जी होने का दावा किया था। तावडे के पास पुणे के ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय की ही इंजीनियरिंग की डिग्री थी। राज्य के नए मंत्री सामंत का मामला सामने आने पर पूर्व मंत्री तावडे ने उनका बचाव किया है। तावडे ने कहा कि सामंत की आलोचना अनावश्यक है। हमें मालूम था कि ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय के पास सरकारी मान्यता नहीं थी। फिर भी हमने वहां से पढ़ाई की है। लगातार दो बार ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय से पढ़े हुए विद्यार्थी उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री राज्य को मिले हैं। यह ज्ञानेश्वर विश्वविद्यालय की सफलता है। 

दरेकर मेरी और तावडे दोनों की डिग्री की जांच करें- सामंत

सामंत ने कहा कि विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने इस मामले कि जांच की मांग की है। इस पर मैं दरेकर को चुनौती दे रहा हूं कि वह मेरी और पूर्व मंत्री तावडे दोनों की डिग्री की जांच करें और सच्चाई लोगों के सामने लाएं। सामंत ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वालों को केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की भी डिग्री की जांच करनी चाहिए। 
 

Created On :   6 Jan 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story