- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस आयुक्त नगराले से मिले समीर...
पुलिस आयुक्त नगराले से मिले समीर वानखेड़े, पुलिस कर रही जाति प्रमाण पत्र मामले की जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने मंगलवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मुलाकात की। मुंबई पुलिस के दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यालय में पहुंचे वानखेडे से नागराले से करीब 25 मिनट तक बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेडे की जाति प्रमाणपत्र को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में उन्हें बुलाया गया था। इसके अलावा मुंबई पुलिस क्रूज ड्रग्स पार्टी के दौरान आर्यन खान को छोड़ने के बदले शाहरुख खान से पैसे वसूलने की कोशिश के आरोपों की भी जांच कर रही है। वानखेडे इस मामले में भी जांच के दायरे में हैं। इसके अलावा अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेडे पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने और बॉलीवुड में ड्रग के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर उगाही करने का आरोप लगा रहे हैं।
Created On :   16 Nov 2021 10:04 PM IST