पोकलेन मशीनों से रेत निकाल रहे रेत माफिया

-ठेका शर्तों का उल्लंघन कर रहा वंशिका कंस्ट्रक्शन पोकलेन मशीनों से रेत निकाल रहे रेत माफिया

डिजिटल डेस्क शहडोल। यह तस्वीर सोन नदी पर रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन को आवंटित पोड़ी कलां खदान क्रमांक 3 की है। समय है रविवार दोपहर 3 बज कर 51 मिनट का। शहडोल तथा उमरिया जिले की सीमा रेखा पर स्थित इस रेत खदान में बीच नदी से पोड़ी कला घाट तक दूर-दूर तक दिखाई दे रहे रेत के डंप यह बताने के लिए काफी हंै कि रेत की खातिर पोकलेन मशीनों से बेदर्दी से सोन नदी का सीना चीरा गया है। नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगाड़ते हुए पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया गया और ठेका शर्तों का उल्लंघन करते हुए पानी के अंदर से रेत निकाली गई।  यही नहीं यहां प्रतिबंध के बावजूद ठेका कंपनी द्वारा रेत का खनन किया गया है। यह बात जिला खनिज अधिकारी सहित समूचे प्रशासन के संज्ञान में है कि वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा रायल्टी की मासिक किश्तें समय पर नहीं जमा कराने और इस पर 5 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने के कारण माइनिंग कॉर्पोरेशन ने अक्टूबर महीने में इसे रेत के खनन की अनुमति नहीं दी थी। माइन टीपी पोर्टल भी बंद कर दिया गया था जो कि नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में खोला गया। खनन पर प्रतिबंध हटने के हफ्ते-दस दिन में इतनी भारी मात्रा में रेत का उत्खनन किसी भी तरह की मशीनें लगाने के बावजूद संभव नहीं है। यह तभी संभव है जबकि कम से कम सवा-डेढ़ महीने लगातार रेत का खनन हुआ हो या फिर पनडुब्बी के जरिये नदी में कहीं अधिक गहराई से रेत खींची गई हो। और इसकी अनुमति "सियाÓ ने किसी भी रेत ठेका कंपनी को कहीं पर भी नहीं दी है।

Created On :   20 Nov 2022 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story