संघ का विजयादशमी उत्सव, जानिए-भागवत ने कौन सी बड़ी बातों का जिक्र किया

Sangh Vijayadashami festival, know - what big things mentioned by Bhagwat
संघ का विजयादशमी उत्सव, जानिए-भागवत ने कौन सी बड़ी बातों का जिक्र किया
संघ का विजयादशमी उत्सव, जानिए-भागवत ने कौन सी बड़ी बातों का जिक्र किया

असंतोष को भड़काने, भेद पर झगड़ा लगानेवालों का प्रतिकार करना होगा

लिंचिंग शब्द हमारे देश का नहीं, यह तो विदेश के धर्मग्रंथ में मिलता है

धारा 370 हटाकर सरकार ने साबित किया है कि कठोर निर्णय लिए जा रहे हें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज के असंतोष व भय के वातावरण को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने षड़यंत्र ठहराया है। सरकार व समाज के इस मामले में सचेत रहने को कहा है। सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत ने कहा है कि देश में अच्छा बदलाव हो रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो केवल अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैँ। विविधता हमारी खूबी है। लेकिन कुछ लोग विविधता व विचार भेद का लाभ उठाने लगते हैं। समाज में असंतोष भड़काने व विचार भेद पर झगड़ा लगानेवालों का प्रतिकार करना होगा। माब लींचिंग की घटनाओं पर सरसंघचालक ने कहा कि यह शब्द ही हमारे देश का नहीं है। यह तो विदेश के धर्मग्रंथ में मिलता है। सीमा सुरक्षा व आर्थिक मामले में सरकार की सराहना करते हुए कहा कि धारा 370 हटाकर सरकार ने साबित किया है कि कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं।

Created On :   8 Oct 2019 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story