मैं भाजपा का सांसद हूं, मेरे पीछे ईडी नहीं पड़ेगी

Sanjay Kaka Patil said - I am a BJP MP, ED will not follow me
मैं भाजपा का सांसद हूं, मेरे पीछे ईडी नहीं पड़ेगी
संजय काका पाटील बोले मैं भाजपा का सांसद हूं, मेरे पीछे ईडी नहीं पड़ेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के सांसद संजय काका पाटील ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। सांगली के एक कार्यक्रम में पाटील ने कहा कि मेरे पीछे ईडी नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं भाजपा का सांसद हूं। नेताओं के कर्ज और संपत्ति पर टिप्पणी करते हुए पाटील ने कहा कि हम राजनेता लोग समाज को दिखाने के लिए कर्ज लेते हैं। हमने बैंक से कर्ज लेकर 40 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी है। अगर ईडी ने मेरे बकाया कर्ज के आंकड़े को देखा तो उसे भी आश्चर्य होगा कि इतना कर्ज कैसै है? पाटील ने कहा कि मैं यह सच्चाई बता रहा हूं। अगर मेरी कही हुई यह बात रिकॉर्डिंग हो गई तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं है। इसके पहले बीते दिनों भाजपा के नेता तथा पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील ने कहा कि मुझे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना पड़ा है। पर मुझे रात को अच्छे से नींद आती है। क्योंकि मेरे खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है। मुझे किसी प्रकार के जांच की चिंता नहीं है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि भाजपा सांसद पाटील के बयान से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के संबंध में अब अदालत को केंद्र सरकार को उचित दिशानिर्देश देना चाहिए। लोंढे ने कहा कि टीएमसी समेत विपक्ष के कई दलों के नेताओं की सीबीआई, ईडी और आईटी की जांच शुरू थी लेकिन उनके भाजपा में प्रवेश के बाद जांच बंद हो गई है। 


 

Created On :   24 Oct 2021 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story