संजय राऊत बोले - मोदी के लिए पाटील ने चमचागिरी की हद कर दी

Sanjay Raut said - Patil has crossed the limits of chamchagiri for Modi
संजय राऊत बोले - मोदी के लिए पाटील ने चमचागिरी की हद कर दी
बड़ा निशाना संजय राऊत बोले - मोदी के लिए पाटील ने चमचागिरी की हद कर दी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में चमचागिरी की हद कर दी है। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के स्तंभ रोखठोक में राऊत ने पाटील के प्रधानमंत्री के 22 घंटे काम करने वाले बयान की आलोचना की। वहीं पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि पाटील ने ऐतिहासिक बयान दिया है कि प्रधानमंत्री हर दिन 22 घंटे काम करते हैं। उन्हें केवल 2 घंटे की नींद मिल रही है। अब 2 घंटे की नींद भी न मिले इसके लिए वे शोध कर रहे हैं। जिससे कि प्रधानमंत्री लगातार 24 घंटे देश के लिए काम करते रहे। राऊत ने कहा कि हम मानते हैं कि प्रधानमंत्री बहुत काम करते हैं। लेकिन पाटील का यह बयान चमचागिरी की हद है। पाटील के इस बयान को सुनकर प्रधानमंत्री की दो घंटे की नींद भी उड़ गई है। वहीं राऊत ने सामना के स्तंभ में कहा कि कांग्रेस के दौर में दिल्ली से मुंबई तक चमचों का बोलबाला था। मोदी के युग में चमचों की जगह अंधभक्तों ने ले ली है। वही काम पाटील कर रहे हैं। 

मेरा मजाक उड़ाना राऊत को भारी पड़ेगा- पाटील 

दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटील ने कहा कि मैंने सामना पढ़ना और राऊत पर टिप्पणी करना छोड़ दिया है। लेकिन राऊत को मेरा मजाक उड़ाना भारी पड़ेगा। 

 

Created On :   27 March 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story