संजय राऊत की दोटूक - उद्धव और फडणवीस के रास्ते कभी एक नहीं होंगे

Sanjay Rauts said - Uddhav and Fadnavis paths will never converge
संजय राऊत की दोटूक - उद्धव और फडणवीस के रास्ते कभी एक नहीं होंगे
संभावनाओं से इनकार   संजय राऊत की दोटूक - उद्धव और फडणवीस के रास्ते कभी एक नहीं होंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ दोबारा गठबंधन के कयासों पर विराम लगा दिया है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि भविष्य में शिवसेना और भाजपा के बीच दोबारा गठबंधन नहीं होगा। शिवसेना (उद्धव गुट) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रास्ते एक नहीं होंगे। राऊत ने कहा कि मेरी बातों पर विश्वास करिए। दोनों दलों में फिर से गठबंधन नहीं होगा। गत दिनों बजट सत्र के दौरान विधान भवन परिसर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के नेताओं की गठबंधन को लेकर बयानबाजी जारी है। इस पर राऊत ने कहा कि मुझे सत्र के दौरान लोकसभा के लॉबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा हर दिन मिलते हैं। फिर उसका मतलब क्या निकालेंगे? सदन में जाने के लिए पक्ष और विपक्ष का रास्ता एक ही होता है। इस बीच राऊत ने मुख्यमंत्री और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि वो दोनों पुराने मित्र हैं। रविवार को मालेगांव में उद्धव की सभा हुई थी। उस सभा को देखकर दोनों भावनाओं में बह गए हैं। इसलिए दोनों ने मिलकर एक-दूसरे के आंसूओं को पोंछा होगा। 
 

Created On :   28 March 2023 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story