नागपुर के डागा अस्पताल के 300 बिस्तरों का इस्तेमाल कर सकेगा संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान

Sant Tukdoji Maharaj Education Institute will be able to use 300 beds of Daga Hospital in Nagpur
नागपुर के डागा अस्पताल के 300 बिस्तरों का इस्तेमाल कर सकेगा संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान
शासनादेश  नागपुर के डागा अस्पताल के 300 बिस्तरों का इस्तेमाल कर सकेगा संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नागपुर के संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान को डागा स्मृति सरकारी महिला अस्पताल के 300 बिस्तर के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। निजी संस्था संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान शैक्षणिक प्रयोजनार्थ अनुभव के लिए अस्पताल के बिस्तर का इस्तेमाल कर सकेगा। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान को हर दिन प्रति बिस्तर 150 रुपए की दर से तीन साल के लिए अस्पताल के बिस्तर के इस्तेमाल के लिए स्वीकृति दी है। संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान को प्रति दिन 150 रुपए के बिस्तर शुल्क के अनुसार हर तिमाही के पहले महीने के प्रथम सप्ताह में तीन महीने के लिए अग्रिम शुल्क देना होगा। संस्थान को बिस्तर के इस्तेमाल का शुल्क देना अनिवार्य होगा। यदि शुल्क का भुगतान नहीं किया गया तो यह व्यवस्था रद्द कर दी जाएगी। इस संबंध में सरकार का फैसला ही अंतिम रहेगा। राज्य सरकार ने डागा स्मृति सरकारी महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षिका को संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान के साथ करार कर बिस्तर के इस्तेमाल की अनुमति देने को कहा है। करार का उल्लंघन करने पर सरकार को अस्पताल के बिस्तर के इस्तेमाल की सुविधा को रद्द करने का अधिकार होगा। 
 

Created On :   1 Feb 2022 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story