- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरपंच ने किया विद्यालय का निरीक्षण,...
सरपंच ने किया विद्यालय का निरीक्षण, मिलीं अव्यवस्थायें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश की सरकार व प्रशासन जहां बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा से लेकर मध्यान भोजन व विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं लेकिन सच तो यह है कि इन सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला आज दिनांक ०1 सितंबर को दिखने में आया जहां पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदुआ रावजू के सरपंच लक्ष्मन यादव ने ग्राम पटी खेड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा कि आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं परोसा जा रहा है न ही बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था है। जहां देखो वहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी क्रम में उन्होंने शासकीय प्राथमिक हरिजन बस्ती शाला का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने देखा कि स्कूल परिसर में गंदगी फैली हुई है। मच्छर पनप रहे हैं ऐसे मेंं बच्चों को शिक्षा दी जा रही है और तो और ग्राम तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग भी नहीं है। अब ऐसे में लगता है कि शासन की सभी योजनायें केवल कागजों में ही चल रही हैं। यही कारण है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए निजी विद्यालयों में दाखिला कराते हैं। ऐसे मेंं शासन को शिक्षकों को दी जाने वाली बडी वेतन पर भी ध्यान देना होगा। जहां एक विद्यालय में एक क्लास में ०8 से 10 बच्चोंं को पढ़ाकर शासन की राशि का दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है। इसका मुख्य कारण है स्कूल में उचित सुविधाएं वा अच्छी पढ़ाई का ना होना है।
Created On :   3 Sept 2022 4:48 PM IST