हर तीन महीने में होगी सरपंच सभा, राज्य सरकार तक भेजनी होगी रिपोर्ट  

Sarpanch meeting to be held every three months, report to be sent to state government
हर तीन महीने में होगी सरपंच सभा, राज्य सरकार तक भेजनी होगी रिपोर्ट  
हर तीन महीने में होगी सरपंच सभा, राज्य सरकार तक भेजनी होगी रिपोर्ट  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को गति देने के लिए अब तहसील स्तर पर हर तीन माह में सरपंच सभा का आयोजन किया जाएगा। पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी यह सभा आयोजित कर गावों की समस्याओं का समाधान करेंगे। मंगलवार को राज्य के ग्रामीण  विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। 

मुश्रीफ ने कहा कि सरकार को लगातार यह शिकायत मिलती है कि ग्राम पंचायतों के काम समय पर नहीं होते। इस लिए राज्य के सभी जिलों में तहसील स्तर पर सरपंच सभा का आयोजन कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण दिन पर ही सरपंच सभा का आयोजन करने को कहा गया है।

गट विकास अधिकारी सभा लेने के पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सामने पेश करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी जिल की सभी रिपोर्ट को एकत्र कर विभागीय आयुक्त के पास भजेंगे। इसके बाद विभागीय आयुक्त दस दिनों के भीतर अनुपालन रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। इस रिपोर्ट पर सरकार संज्ञान में लेगी।   


 

Created On :   9 Feb 2021 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story