IAS अधिकारी मोपलवार के भ्रष्टाचार की सीडी दिखानेवाला गिरफ्तार, 10 करोड़ रुपए हफ्ता मांगने का आरोप

Satish Mangle has been arrested for demanding extortion of 10 crore
IAS अधिकारी मोपलवार के भ्रष्टाचार की सीडी दिखानेवाला गिरफ्तार, 10 करोड़ रुपए हफ्ता मांगने का आरोप
IAS अधिकारी मोपलवार के भ्रष्टाचार की सीडी दिखानेवाला गिरफ्तार, 10 करोड़ रुपए हफ्ता मांगने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जिस सतीश मांगले ने IAS अधिकारी राधेश्याम मोपलवार के कथित भ्रष्टाचार की सीडी मीडिया को देकर सुर्खियां बटोरी थी, उसे मोपलवार से 10 करोड़ रुपए हफ्ता मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सतीश के साथ ही ठाणे पुलिस ने उसकी पत्नी श्रद्धा मांगले को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ ने जाल बिछाकर एक करोड़ रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि मांगले और उसकी दूसरी पत्नी श्रद्धा को डोंबिवली के मानपाडा इलाके में स्थित निलजे लोढा रिवर व्यू नाम की इमारत से एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, पांच मोबाइल, चार पेन ड्राइव,15 सीडी समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 

पुलिस दो और आरोपियों की तलाश

इस मामले में पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को मांगले ने मोपलवार के परिचित क्लिंग मिश्रा के जरिए उसने संपर्क किया और उन्हें नाशिक बुला कर आरोप वापस लेने के लिए 10 करोड़ रुपयों की मांग की। इस दौरान अनिल वेद मेहता नाम का एक और शख्स मौजूद था। मोपलवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 31 अक्टूबर को मांगले और उसकी पत्नी एक बार फिर मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में मोपलवार से मिलने पहुंचे। यहां सात करोड़ रूपए लेकर मांगले रिकार्डिंग से जुड़े सारे सबूत वापस करने और आरोप वापस लेने पर राजी हो गया।

क्या है मामला ?

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के उपाध्यक्ष और एमडी रहे राधेश्याम मोपलवार पर नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग की जिम्मेदारी थी। इसी बीच इसी साल एक अगस्त को कुछ न्यूज चैनलों पर एक सीडी प्रसारित की गई, जिसमें वे मांगले नाम के शख्स से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद मांगले और उसकी पत्नी से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर मोपलवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मामला विधानसभा में गूंजा और विपक्ष के लगातार हंगामे के बार सरकार ने मोपलवार को पद से हटाकर छुट्टी पर भेज दिया गया। 

अपराधों में लिप्त रहा है मांगले

पुलिस के मुताबिक सांगले ने बड़े लोगों का भरोसा जीतने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करने को अपना पेशा बना रखा है। 10वीं तक पढ़ाई के बाद उसने कंप्यूटर डिप्लोमा किया। लेकिन गुजर बसर करने में मुश्किल हुई, तो प्रायवेट डिटेक्टिव का काम शुरू किया। इसके बाद वह लोगों की निजी जानकारियां निकालकर ब्लैकमेल करने लगा। मांगले मंहगी गाड़ियों का शौकीन है। उसके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, टोयोटो फार्चूनर जैसी कई गाड़ियां हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में माफिया सरगना अरुण गवली के नाम की धमकी देकर हफ्ता मांगने के आरोप में FIR दर्ज है। इसके अलावा मीरारोड पुलिस स्टेशन में भी उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है। 

ऐसे संपर्क में आया मांगले

मोपलवार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी दौरान उन्होंने बतौर प्रायवेट डिटेक्टिव काम करने वाले मांगले की मदद ली थी। दोनों की नजदीकी बढ़ी तो उसने दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। बाद में यह रिकार्डिंग मीडिया को दे दी गई साथ ही जांच एजेंसियों से भी मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद जाल बिछाकर आरोपियों को दबोच लिया गया।

Created On :   3 Nov 2017 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story