- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सत्तार ने आदित्य को दी विधायक पद से...
सत्तार ने आदित्य को दी विधायक पद से इस्तीफे की चुनौती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे को एक बार फिर से इस्तीफा देने की चुनौती दी है। मंगलवार को पुणे में सत्तार ने कहा कि मेरी आदित्य को वरली सीट के विधायक पद से इस्तीफा देने की चुनौती है। यदि आदित्य ने अपना इस्तीफा नहीं दिया और मुझे मुख्यमंत्री एनकाथ शिंदे ने सिल्लोड सीट से विधायक पद का त्याग पत्र देने की अनुमति दी तो मैं एक सप्ताह के भीतर इस्तीफा दे दूंगा।
सत्तार ने कहा कि मैंने आदित्य को पहले भी इस्तीफा देने की चुनौती दी थी लेकिन शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेताओं का बयान था कि मुझे दो साल बाद पता चलेगा कि चुनाव क्या होता? मेरा कहना है कि हम लोग दो साल का इंतजार क्यों करें? साल 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले ट्रायल मैच दोनों हो जाने दीजिए। आदित्य वरली सीट से इस्तीफा दें और मैं भी सिल्लोड के विधायक पद से त्याग पत्र दे दूंगा। इसके बाद होने वाले उपचुनावों में तुरंत दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Created On :   1 Nov 2022 9:45 PM IST