पुलवामा हमले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते सत्यपाल मलिक - रालोजपा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री पशुपति पाारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का जिम्मेदार जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ठहराया है। रालोजपा के महासचिव संजय सर्राफ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाए सत्यपाल मलिक को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य के यूनिफाइड कमांड का प्रमुख होने के नाते मलिक इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।
सर्राफ ने कहा कि किसी भी राज्य के यूनिफाइड कमांड का चेयरमैन वहां का राज्यपाल/मुख्यमंत्री होता है। इसके तहत आईबी, सीबीआई, सीआईडी, सीआईके, आर्मी, पैरामिलिट्री फॉर्सेस जैसी हर एजेंसियां यूनिफाइड कमांड के प्रमुख को रिपोर्ट करती हैं। इसलिए प्रदेश में जो कुछ भी होता है, उसकी जिम्मेदारी यूनिफाइड कमांड के प्रमुख की होती है। चूंकि पुलवामा हमले के वक्त प्रदेश में राज्यपाल शासन था, लिहाजा सत्यपाल मलिक अपनी जिम्मेदारी से यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकते कि 2019 में हुआ पुलवामा हमला ‘सिस्टम’ की लापरवाही का नतीजा था। राज्यपाल पद से हटने के बाद मलिक ने यह भी कहा कि सीआरपीएफ की तरफ से जवानों को ले जाने के लिए विमान की मांग की गई थी, लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस मांग को नकार दिया था। संजय सर्राफ ने आरोप लगाया कि मलिक 2024 में लोक सभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए केन्द्र सरकार के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने सत्यपाल मलिक को उनके उस बयान के लिए भी घेरा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में 15 प्रतिशत कमीशन चलता है। रालोजपा नेता ने पूछा कि आपके राज्यपाल रहते आखिरकार 15 प्रतिशत कमीशन का खेल कैसे चल रह था?
Created On :   24 April 2023 9:10 PM IST