स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस के रुप में मनाई जाएगी सावरकर जयंती
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार वीर सावरकर की जयंती को स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि वीर सावरकर की जयंती 28 मई को राज्य सरकार की ओर से ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिन’ के रूप में मनाई जाएगी। इसके तहत सावरकर के विचारों का प्रचार- प्रसार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और उपक्रम चलाए जाएंगे।
इसके पहले प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सावरकर की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने की मांग की थी। सामंत ने पत्र में लिखा था कि सावरकर ने देश की आजादी, राष्ट्र की उन्नत्ति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सावकर ने अस्पृश्यता निर्मूलन औरसामाजिक सुधारों को प्रोत्साहित किया है। सावरकर ने महाराष्ट्र के आदर्श पुरुष के रूप में आदरणीय हैं। उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने और युवा पीढ़ी को उनकी देशभक्ति, धैर्य और प्रगतिशील विचारों के बारे में बताने के लिए सावरकर की जयंती मनाना आवश्यकता है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से लगातार सावरकर की आलोचना के चलते इन दिनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे दिवंगत सावरकर राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। पिछले दिनों कांग्रेस-शिवसेना (शिंदे) की तरफ से राज्यभर में सावरकर गौरव यात्रा भी निकाली गई थी।
Created On :   11 April 2023 10:19 PM IST