एस.बी. मिश्रा ने सम्भाला जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार

sb Mishra took charge of District Education Officer
एस.बी. मिश्रा ने सम्भाला जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार
पन्ना एस.बी. मिश्रा ने सम्भाला जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के परिपालन में आज एस.बी. मिश्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना का पदभार सम्भाल लिया गया। पदभार सम्भालने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सभी संभव प्रयास किये जायेंगे। कक्षा ०१ से ०८ तक पढने वाले बच्चे जो हमारे शासकीय विद्यालयों में पढते हैं उनकी बुनियादी शिक्षा मजबूत हो इस पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जायेगा। गण्ुावत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयों की मॉनीटरिंग की व्यवस्था सुदृढ की जायेगी। विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन कार्य निर्धारित समयावधि के दौरान संचालित हों, स्कूल में शिक्षक नियमित रूप् से समय पर उपस्थित हों तथा शैक्षणिक कार्यों का संचालन करें इसके लिए विभागीय कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा मिले इस पर प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे।

Created On :   7 Sept 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story