दो करोड़ का स्कूल भवन बनकर तैयार फिर भी बरामदे में बैठने विवश छात्राएं

School building worth two crores is ready, yet the girls forced to sit in the verandah
दो करोड़ का स्कूल भवन बनकर तैयार फिर भी बरामदे में बैठने विवश छात्राएं
शहडोल दो करोड़ का स्कूल भवन बनकर तैयार फिर भी बरामदे में बैठने विवश छात्राएं

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर की सबसे पुरानी शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के बैठने के लिए जगह कम पड़ रही है। लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसके बाद भी विद्यालय को हैण्डओवर नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण छात्राओं को बरामदे में भी बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। बताया गया है कि ठेकेदार को कुछ भुगतान बाकी है, इसलिए वह हैण्डओवर तैयार करने को तैयार नहीं है। यह भवन आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा बनवाया गया है। स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक 1007 छात्राएं दर्ज हैं। उपस्थिति 800 से 900 की हर रोज रहती है। इनके बैठने के लिए 15 कमरे ही हैं। ऐसे में एक कमरे में जिनकी क्षमता 40 से 45 है उनमें 65 से 67 छात्राओं को बैठाना पड़ता है। यानि एक बेंच में तीन की जगह 5-7 छात्राएं बैठती हैं। ऐसे में पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होना स्वाभाविक है। 

- विभागीय इंजीनियर व एसडीओ से कहा है कि कल ही जाकर भवन का जायजा लें और छात्राओं के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त कराएं।
आनंद राय सिन्हा, एसी ट्रायबल
 

Created On :   24 Aug 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story